Thursday, 22 September 2016

आदिवासी की शान

५ दोस्त थे, उन्मे से १ आदिवासी था !

बाकी ४ में

(१) हिन्दू (२) मुस्लिम (३) ईसाई (४) सिख

सभी आदिवासी जाती पर जोक मार रहे थे !

और हस रहे थे, आदिवासी दोस्त चुपचाप सुनता रहा था !

अगले दिन उसने चारो को

एक-एक रुपये के सिक्के देकर कहा !

ये सिक्के किसी ऐसे भिखारी को दे देना

जो आदिवासी  हो !

६ महिने बाद वो लोग वापस आये

और

उन्हेने आदिवासी दोस्त को

वही चरो सिक्के वापस किये

और बोले कि

१२० करोड की भारत की आबादी में से हमे १ भी आदिवासी भिखारी नही मिला  !

दिमाग, मेहनत, लगन, ईनामदारी, और सच्चाई, यही है, " आदिवासी " की शान

गर्व से कहिय !


जय आदिवासी ! देश के मुलनिवासी  


No comments:

Post a Comment